पिड़ावा/झालावाड। जिले के अलीज़ कम्प्यूटर व ज़ील एजुकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी समाजसेवी रानी व्यास और सविता मिश्रा व गुलनाज फातिमा विषिष्ट अतिथी रही। कार्यक्रम का संचालन कवि अनिल उपहार ने किया व कार्यक्रम में रानी व्यास, शाहिद मोहम्मद व अनिल उपहार ने महिलाओं को समाज में आगे आने के
सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किये अलीज़ कम्प्यूटर के डायरेक्टर शाहिद मोहम्मद ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं के लिये कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देष्य है कि महिलाये समाज की कुरीतियों से बाहर आये व अपने आप को किसी भी क्षेत्र में कम न समझे और समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाये। इस मोके पर महिलाओं कि प्रतियोगिताए भी आयोजित कि गई तथा संस्थान के द्वारा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में आसिफ अहमद, इब्राहिम खा, दिव्यांषु जिन्दल, सुरज सुमन, तरूण कारपेन्टर, ने सहयोग किया।
