KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

श्रीसीताराम महायज्ञ के दुसरे दिन दी १२ लाख आहुतियां









अजीतगढ़(कपिल मीणा):- कस्बे के निकटवर्ती त्रिवेणी धाम मे २० मार्च से आयोजित श्रीसीताराम महायज्ञ के दुसरे दिन पुरूषसुक्त तथा राम मंत्र की १२ लाख आहुंतियां दी गई। यज्ञाचार्य पंण्डि़त अरूण शास्त्री,दिनेश द्धिवेदी ने बताया की त्रिवेणी धाम मे २० मार्च से ब्रहम्पीठ़ाधीश्वर सन्त नारायण्दास महाराज के सान्निध्य मे चल रहे श्री सीतराम महायज्ञ के दुसरे दिन पुरूषसूक्त एंव राम मंत्र की आहुतिया दी गई है।यज्ञ मे २१ मार्च को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी,केन्द्रीय मंत्री लालचन्द कटारियां,कोटपूतली विधायक राजेन्द्र यादव,शाहपुरा विधायक राव राजेन्द्र सिंह ने यज्ञ मे भाग लेकर यज्ञ मण्ड़प के परिक्रमा लगाई तथा महाराज से आर्शिवाद लिया। इस अवसर राजस्थान आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर की ओर से आयोजित शिविर मे लगभग एक हजार मरीजो का उपचार किया। शिविर नो दिन तक चलेगा। साथ ही नो दिवसीय भण्ड़ारे के दुसरे दिन लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। यज्ञ मे आस पास के गांवो के लोग उमड़ रहे है।
----------------------------

बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का किया भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध दिया धरना।
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्थानीय कस्बे के मुख्य बाजार मे भाजपा के कार्यकत्र्ताओ ने शुक्रवार को हाथो पर काली पट्टी बांधकर सीकर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का विरोध किया साथ ही पूर्व सरपंच बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व मे साकेंतिक धरना दिया। आलाकमान से मांग की गई की अगर टिकट पर पु:न विचार नही किया गया तो इसके गम्भीर परिणाम होगें। साथ ही कार्यकत्र्ताओ ने मांग रखी की टिकट को बदलकर स्थानीय व्यक्ति को ही भाजपा का प्रत्याशी बनाया जावे। साथ ही निर्णय लिया की २३ मार्च को सीकर के रामलीला मैदान मे होने वाली सुभाष महरियां की सभा मे अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकत्र्ता भाग लेगें। इस मौके पर पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा,क्षेत्रीय विकास परिषद् के कार्यकारी दिनेश शर्मा,भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य जी एल टेलर,वाडऱ् पंच विनोद यादव,भवानी शंकर पारीक,फु लचन्द सैनी,औमप्रकाश,किशन योगी सहित कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। 
इसी क्रम मे कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सिहोड़ी तथा त्रिलोकपुरा,गीदावाला मे भी पूर्व सरपंच सुन्दर लाल भावरियां के नेतृत्व मे चार दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने सुभाष महरियां को टिकट नही मिलने के कारण रोष मे आकर हाथो पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन कर धरना दिया। साथ ही कहा की भाजपा ने बाहरी उम्मीदवार को मैदान मे उतारकर अच्छा नही किया है। अगर समय रहते हुये टिकट को नही बदलकर सुभाष महरियां को टिकट नही दी गई तो परिणाम अच्छे नही रहेगें। तय किया गया की २३ मार्च को सिहोड़ी क्षेत्र से सेकड़ो की संख्या मे लोग सुभाष महरियां की सभा मे सीकर जायेगें। इस मौके पर किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष मूरलीधर लोद,कालुराम,मोहरीलाल,गयारसीलाल,सुखा सामौता,पन्नालाल सहित कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
-----------------------

शराब का ठेका नही हटाया तो १ अप्रेल को देगें धरना
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्थानीय कस्बे के नीमकाथाना सडक़ मार्ग पर वाडऱ् न:१ मे स्थित शराब ठ़ेके को हटाने की मांग ग्रामीणो ने वाडऱ् पंच विनोद यादव के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर एंव आबकारी अधिकारी सीकर से की है। ग्रामीणो ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर ३१ मार्च तक ठेका नही हटाया गया तो हमे मजबूर होकर धरना देगें। ज्ञापन मे लिखा की कस्बे के नीमकाथाना सडक़ मार्ग पर वाडऱ् न:१ मे स्थित आबकारी विभाग ने आबादी क्षेत्र मे शराब का ठेका खोल रखा है। जिसके कारण शाम ढलते ही शराबीयों का जमवाड़ा लग जाता है। शराबी वहा पर शराब के नशे मे उत्पात मचाकर लोगो का जीना हराम कर रखा है। जिस कारण महिलाऐ इधर से आने मे कतराती है। इस सम्बध मे कई बार पहले जिला कलेक्टर,आबकारी अधिकारी तथा थानाधिकारी को भी ज्ञापन देकर अवगत करा चूके है। तथा पूर्व मे अजीतगढ़ मे लगे प्रशासन गांवो के संग अभियान मे उपखण्ड़ अधिकारी श्रीमाधोपुर को भी लिखित मे अवगत करवाया था। लेकिन अभी कोई कारवाई नही हुई। 
क्या कहते है नायब तहसीलदार:- इस सम्बध मे अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जगमाल सिंह यादव का कहना है की लोगो ने मेरे पास अभी तक इसकी कोई शिकायत नही की है,अगर शिकायत आयेगी तो कारवाई करूंगा।
--------------------

नि:शुल्क आयुर्वेदिक  चिकित्सा शिविर २३ मार्च को
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम दिवराला की गुलाब देवी कायतवाल राजकीय वरिष्ठ़ उपाध्याय स्कूल मे २३ मार्च को श्री नारायण मानव सेवा समिति ओर राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के  संयुक्त तत्वाधान मे नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जिसमे दवा नि:शुल्क देकर जाँच की जायेगी। यह जानकारी युगलकिशोर शर्मा ने दी।
------------------

स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्थानीय पुलिस ने २१ मार्च की सुबह एक साल से स्थाई वारंटी को शाहपुरा से दबीश देकर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया की शाहपुरा निवासी मुकेश कुमार पिछले एक साल से श्रीमाधोपुर न्यायलय संख्या २ मे पेशीयो के ऊपर नही जा रहा है। जिस कारण न्यायलय ने इसके खिलाफ  स्थाई वांरट जारी करके गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। सिंह ने बताया की २१ मार्च की सुबह सूचना मिली की मुकेश कुमार अपने गांव शाहपुरा मे है। तो पुलिस ने जाब्ता भेजकर मुकेश कुमार के घर दबीश देकर गिरफ्तार किया। 

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.