KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

9 मतदान केन्द्र क्रिटिकल एंव 8 मतदान केन्द्र अशान्त।

अजीतगढ़(कपिल मीणा):- लोकसभा चुनाव को देखते हुये अजीतगढ़ थाना क्षेत्र केे ९ गांवो को क्रिटिकल तथा ८ गांवो को अशान्त क्षेत्र बनाया गया है। थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया की वराला,सिहोड़ी,गढ़टकनेत,खटखड़,किशोरपुरा,अजमेरी,मण्डूस्या,हरीपुरा,हरदास का बास मतदान केन्द्र क्रि टिकल क्षेत्र तथा अजीतगढ़,आसपुरा,सुराणी,हाथीदेह, सावंलपुरा शेखावतान,टटेरा,सांवलपुरा तंवरान,हथौरा को अशान्त क्षेत्र घोषित किया है।
----------------
लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये 15 दिन मे 13फ रार वांरटी गिरफ्तार।
अजीतगढ़(कपिलमीणा):- लोकसभा चुनावो को मध्यनजर रखते हुये अजीतगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुये गत 15 दिनो मे थाना क्षेत्र से फ रार चल रहे 13 वारंटीयों,स्टेडिग़ वारंटीयो तथा विभिन्न मामलो मे फ रार चल रहे आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थानाधिकारी रणवीर सिंह ने दी।

----------------------------
दो साल से मारपीट तथा एसटी एससी मामले मे फ रार चल रहे आरोपी को दबिश देकर किया गिरफ्तार।
अजीतगढ़(ेकपिल मीणा):- स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पिछले दो साल से मारपीट सहित एसटी,एससी मामले मे फ रार चल रहे एक आरोपी को शाहपुरा से दबिश देकर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया की 3 अगस्त को सुराणी निवासी उमराव मीणा अपनी जीप से अपने गांव सुराणी जा रहा था। तो अजीतगढ़ बस स्टेण्ड़ पर 7-8 युवको ने उमराव की गाड़ी को रोककर उमराव के साथ मे मारपीट की थी। जिस कारण उमराव के शरीर पर चोटे आयी थी। पुलिस ने बाकी आरोपीयो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया की शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की इस मामले का एक आरोपी कालुराम जाट निवासी अरणीयां(चन्दवाजी) जो शाहपुरा आया हुआ है। पुलिस तुरन्त जाब्ते के साथ शाहपुरा जाकर कालुराम को गिरफ्तार कर लिया। 
----------------


बिजली कटौती से आमजन परेशान।
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पीथलपुर मे कई दिनो से बिजली की भारी अवव्यस्था के चलते ग्रामीण परेशानी मे है। जिस कारण उनमे भारी रोष व्याप्त है। पीथलुपर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मांगू सिंह राठौड़ ने बताया की गांव मे बिजली की भारी कटौती के कारण आमजन भारी परेशानी मे है। जबकि इस समस्या के बारे मे अजीतगढ़ बिजली निगम के अधिकारीयों को अवगत करवा दिया है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है।
-------------------


Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.