KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

क्या आप फोन का पासवर्ड भूल गए हैं?

पैटर्न लॉक नहीं बनेगा समस्या

आज स्मार्टफोन की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसके साथ ही बढ़ रही है मोबाइल की समस्याएं। ये समस्याएं आपको अक्सर परेशान कर देती हैं जैसे मोबाइल का धीमा हो जाना, अपने आप रिस्टार्ट होना तथा डाटा बैकअप में चले जाना आदि। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम फोन का डाटा डिलीट करते हैं, फोन को रिस्टार्ट करते हैं और जब भी कुछ नहीं होता तो फैक्ट्री रिसेट करते हैं।

यह सब करने के बाद अगर फोन ठीक से काम करने लगा तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और यदि इससे भी बात नहीं बनी तो आप सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने और फोन पर होने वाले खर्च के बारे में सोच कर ही चिंता में पड़ जाते हैं। पैटर्न लॉक भी एक बड़ी समस्या है, अपना पासवर्ड भूल जाने पर आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

हालांकि सर्विस सेंटर भी वही करेगा जो हम आपको बता रहे हैं लेकिन इसके लिए आपसे वह ढेर सारे पैसे ऐंठ लेगा। आप अपने फोन को हार्ड रिसेट कर सकते हैं। याद रहे कि इससे फोन का सारा डाटा नष्ट हो जएगा और फोन के आपके सेटिंग्स भी खत्म हो जाएंगे। आपके सामने फोन सिर्फ उन एप्लिकेशन और गेम्स के साथ होगा जैसा आप खरीदकर लाए थे।

अगर आपके पास है सैमसंग स्मार्टफोन

1) हार्ड रिसेट से पहले फोन को ऑफ करें।
2) उसके बाद फोन के पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप/वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करें।
3) कुछ सेकेंड के उपरांत रिबूट का ऑप्शन दिखेगा।
4) यहां डिलीट ऑल यूजर डाटा ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर फोन का सारा डाटा डिलीट तो होगा ही किंतु आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
इसका परीक्षण सैमसंग गैलेक्सी आई9000, गैलेक्सी वाई एस5360, गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी एस5 पर किया गया है।
--------------------

अगर करते हों माइक्रोमैक्स का इस्तेमाल

1) फोन को ऑफ करें।
2) पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप/वॉल्यूम डाउन को प्रेस करें।
3) स्क्रीन पर रिकवरी मोड व फैक्ट्री मोड दिखाई देंगे। आप रिकवरी मोड का चुनाव करें।
4) इससे फोन रिबूट हो जाएगा। माइक्रोमैक्स फोन के हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक होता है लेकिन हमने ए27,ए37, ए67 और ए1166 एचडी पर परीक्षण किया।
 
-----------------------------

कार्बन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए

1) सबसे पहले मोबाइल फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करें।
2) मोबाइल फोन को ऑफ करें और वॉल्यूम बटन व कंट्रोल को प्रेस करें।
3) कम से कम 10 से 15 सेकेंड के बाद आपको स्क्रीन पर रिकवरी मैन्यू दिखाई देगा।
4) वॉल्यूम बटन के माध्यम से स्क्रोल ऑप्शन का उपयोग किया जा सकता है।
5) उसके बाद वाइप डाटा और फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन के बाद रिबूट नॉउ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फोन हार्ड रिबूट हो जाएगा अर्थात फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
6) मैन्यू से बाहर आने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार्बन फोन में हार्ड रिबूट करने के लिए हमने ए1, ए25, ए90 और ए2 पर परीक्षण किया।
 
--------------------------

अगर नोकिया आशा हो तो

1) सबसे पहले फोन को ऑफ करें
2) 8 के साथ 3 तथा कॉल बटन को एक साथ प्रेस करें।
3) कुछ समय इंतजार करें जब तक नोकिया लोगो स्क्रीन पर न आ जाए।
4) इसके बाद फोन हार्ड रिसेट हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त आशा सीरीज में हार्ड रिसेट के लिए कुछ कोड का भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे आशा 200 में *#7370# टाइप करें, आशा 311 में 12345 टाइप कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं। वहीं *#7370# इस कोड के अतिरिक्त *#7380# भी टाइप कर सकते हैं।
 
--------------

करते हों नोकिया लूमिया सीरीज का इस्तेमाल

यदि आप नोकिया विंडोज आधारित फोन पासवर्ड भूल गए हैं या फोन थोड़ी परेशानी कर रहा है तो इन आसान तरीको का इस्तेमाल कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं।
1) पहले लूमिया 1020 को ऑफ करें।
2) वॉल्यूम अप/डाउन के साथ पावर बटन प्रेस करें।
3) उसके बाद स्क्रीन पर रिबूट का ऑप्शन आएगा और क्लिक करने पर आपका रिसेट हो जाएगा।
इसका परीक्षण हमने लूमिया 1020 पर किया है।
*सभी टच स्क्रीन फोन हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक जैसा है। कीपैड फोन में यह तरीका अलग हो सकता है।
*हार्ड रिबूट के दौरान किसी भी तरह की डाटा क्षति के लिए मॉय मोबाइल उत्तरदायी नहीं होगा।
 
---------------
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.