
डग 14 जुलाई: कस्बे के गंगधार दरवाजा स्थित गायत्री मंदिर में षनिवार को दोपहर में अज्ञात चोरो ने मंदिर परिसर में पीछे के दरवाजा खोल कर मंदिर मे पडी दानपात्र के ताले तोड कर उसमें पडी दान की गई राषि को चुरा ले गए और दानपात्र को मंदिर के पीछे फेंक कर चले गए । थानाधिकारी महावीरसिंह षेखावत ने बताया कि मंदिर मे चोरी की सूचना मिलने पर
मौका मुआयना किया गया, अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा
रही है ।