छीपाबडौद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्वःश्यामलाल जिन्दल एंव श्रीमति कंचनदेवी जिन्दल की पुण्यस्मृति मे जिन्दल परिवार के सहयोग से कोटा ब्लड बेंक सोसाइटी एवं रक्त कोष राजकीय चिकित्सालय बांरा की विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर मे डॉ. बी एल मीणा,डा.गुप्ता एंव नरेन्द्र जिंदल ने भारत माता की पूजा कर शिविर प्रारंभ किया गया, जिसमें 208 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर मे 11 जोडो द्वारा सपत्निक रक्तदान किया गया 21 बालिकाओं महिलाओं और 22 रक्तदाताओं द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया महिलाओं एंव युवाओं ने बढचढ कर रक्त दान मे हिस्सा लिया,शिविर में परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश अदलक्खा,शाखा अध्यक्ष राकेश दक्षिणी,उपाध्यक्ष महेन्द्रनागर,सचिव धर्मेन्द्र माहेश्वरी रक्तदान प्रभारी नरेन्द्र जैन,पप्पू चक्रधारी,नरेन्द्र बाठला, नरेश मंगल,शिल्पा मित्तल,नीलिमा गोयल,मनीष झाम आदि भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा सहयोग दिया गया