अजीतगढ़ ( कपिल मीणा) अजीतगढ़ कस्बे के उपतहसील कार्यालय के अधीन आने वाले कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो मे पिछले चार माह से सामाजिक सुरक्षा पेन्शन नही आने के कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व काग्रेंस सरकार ने ५५ तथा ५८ वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेन्शन देना शुरू की थी। लेकिन अब लोगो को मार्च माह के बाद आज तक पेन्शन नही मिली है। इधर लोगो का कहना है कि हम लोग वृद्वावस्था मे है। हमे रोजाना २ से ३ किलोमीटर पैदल चलकर ड़ाकघर की शरण मे जाकर पेन्शन प्राप्त करने की गुहार लगाते है। तो हमे एक ही जबाब मिलता है कि आपक ी पेन्शन अभी तक आगे से ही नही आयी है। जिस कारण लोगो ने मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेन्शन दिलाने की मंाग की है।
--------------
क्या कहते है ड़ाक प्रभारी:- अजीतगढ़ ड़ाकघर के प्रभारी रिछपाल मीणा का कहना है की हमारे पास नीमकाथाना पंचायत समिति के अधीन आने वाले कुछ गांवो की पेन्शन आयी है। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के गांवो के लोगो की पेन्शन नही आयी है। आते ही पेन्शन दे दी जायेगी।
--------------
क्या कहते है नायब तहसीलदार:- इस सम्बध मे अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जगमाल सिंह यादव का कहना है कि पेन्शन देने का कार्य कोषाधिकारी कार्यालय का है। शीघ्र ही इस सम्बध मे कोषाधिकारी कार्यालय से बातचीत करके समस्या हल करवा दी जायेगी।
--------------
क्या कहते है ड़ाक प्रभारी:- अजीतगढ़ ड़ाकघर के प्रभारी रिछपाल मीणा का कहना है की हमारे पास नीमकाथाना पंचायत समिति के अधीन आने वाले कुछ गांवो की पेन्शन आयी है। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के गांवो के लोगो की पेन्शन नही आयी है। आते ही पेन्शन दे दी जायेगी।
--------------
क्या कहते है नायब तहसीलदार:- इस सम्बध मे अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जगमाल सिंह यादव का कहना है कि पेन्शन देने का कार्य कोषाधिकारी कार्यालय का है। शीघ्र ही इस सम्बध मे कोषाधिकारी कार्यालय से बातचीत करके समस्या हल करवा दी जायेगी।