KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सकंुल स्तरीय बोद्विक प्रतियोगिताओ में छीपाबड़ौद ने बाजी मारी

छीपाबडौद।  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विघा भारती माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने बताया कि आदर्श विद्या मन्दिर छबड़ा में हुई दो दिवसीय संकुल स्तरीय बौद्विक प्रतियोगिता में सुशीला देवी आदर्श विद्या मन्दिर के भैया /बहिनो ने विजय का परचम लहराया । विद्यालय के बौद्विक प्रमुख मेघराज नागर ने बताया की प्रथम वर्ग तनुजा वैष्णव हिन्दी सुलेख मे प्रथम स्थान साक्षी सुमन ने हिन्दी सुलेख मे द्वितीय स्थान वर्ग में शुभम जागिंड़ ने  हिन्दी सुलेख एवं हिन्दी श्रुतिलेख में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुशवाह ने चित्र कला मे प्रथम स्थान रश्मि चक्रधारी ने हिन्दी सुलेख मे द्वितीय स्थान चचंल नागर ने बग्रेंजी सुलेख में द्वितीय स्थान तृतीय वर्ग अभय गौड़ ने अग्रेंजी श्रुतिलेख मे प्रथम स्थान कविता सुमन ने अग्रेंजी सुलेख एवं हिन्दी सुलेख मे प्रथम स्थान  वसुन्धरा मीणा ने हिन्दी सुलेख मे द्वितीय स्थान  विरेन्द्र मीणा ने अग्रेजी श्रुतिलेख मे द्वितीय स्थान पुजा मीणा ने चित्रकला एवं हिन्दी निबन्ध मे द्वितीय स्थान चतुर्थ वर्ग मे तृप्ती चक्रधारी ने  अग्रंेजी सुलेख एवं हिन्दी सुलेख मे प्रथम स्थान अनिता नागर ने हिन्दी श्रुतिलेख मे प्रथम स्थान रानू पारेता ने अग्रेंजी श्रुतिलंेख एंव हिन्दी निबन्ध मे प्रथम स्थान दीपमाला मेवाड़ा ने अग्रेजी श्रुतिलेख मे द्वितीय स्थान नीरज नागर ने हिन्दी निबन्ध मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया भैया बहनो की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर विद्यालय पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दामोदर सोनी एवं समस्त प्रबन्ध समिति ने हर्ष जताया तथा भैया /बहिनो  को सम्मानित किया ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.