KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण पर फूंटा आक्रोष, दिया ज्ञापन

डग : डग कस्बे में व आस पास चारागाह भूमि पर भारी अतिक्रमण के चलते शिवसेना कार्यकर्त्ताओं मे भारी आक्रोष व्याप्त है शिवसेना जिला प्रमुूख प्रकाश आनंद ने अपनी कार्यकर्त्ताओं के साथ भामाशाह शिविर डोडी में उपखण्ड अधिकारी अशोक पुरसवानी के सम्मुख नाराजगी प्रकट करते हुए ज्ञापन सोंपा, जिसमें डग विधानसभा क्षैत्र एवं कस्बे में इन दिनो खाली जगह देखो और कब्जा करो की हौड़ मची हुई है चाहे वो चारागाह भूमि हो, या सरकारी पढत जमीन हो, चाहे सार्वजनिक निर्माण विभाग की जमीन हो, वन विभाग की भूमि हो, यदि कोई कार्यवाही करेगा तो राजनेतिक दबाव से रूकवा देंगें या पेनल्टी जमा करवा देगें  कस्बे में आज भू माफियाओं एवं सफेद पोशो ने गौमाता को चरने तक की जगह नही छोडी जगह जगह जमीनो पर तार फेंन्सिग कर खंभे गाढकर या ऐरन के द्वारा जमीन को अपने कब्जे में कर रखा है मगर प्रशासन की बेबसी देखो कार्यवाही के नाम पर छोटी मोटी कार्यवाही कर इतिश्री कर दी जाती है ।
कस्बे के डग भवानीमण्डी मार्ग, डग चौमहला मार्ग, डग डोबडा मार्ग, डग जगदीशपुरा मार्ग, डग सुसनेर मार्ग, मंदिर मठ सार्वजनिक भूमि आदि पर भारी मात्रा में अतिक्रमण व कब्जा है । इस बारे में पहले भी कई बार उच्चाधिकारियेां को अवगत कराने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नही की गई ।
गौशाला के लिए चारे का हो रहा अभाव:- कस्बे में वर्तमान में चल रही शिवसेना व कस्बेवासियों के सहयोग से गौशाला संचालित है जिसमे करीब 800 के लगभग गाए पल रही है मगर उनको चराने के लिए क्षैत्र मे आज जगह नही बची है, जिसके कारण आए दिन गाये मौत का शिकार हो रही है ।
शिवसेना ने दिया अल्टीमेटम: यदि प्रशासन 15 दिवस में चारागाह भू माफियाओ से मुक्त नही करवाती है तो  शिवसेना जन सहयोग से कस्बे में चक्काजाम, व डग बंद कर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.