अजीतगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे सफ ाई अभियान के तहत ग्राम गढ़टकनेत के युवाओ ने पिछले एक सप्ताह से गांव की सफ ाई का बीड़ा उठा रखा है। जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़टकनेत मे पिछले कई साल पहले पंचायत द्वारा गांव की निकासी के लिए नालीयो का निर्माण करवाया था। लेकिन जब से नालियो का निर्माण हुआ तब से ही इनकी सफ ाई नही हुई है। नालियां कचरे से अटी हुई थी। जिस कारण से आम रास्ते मे किचड ही किचड़ फै ला हुआ था। मक्खी मच्छरो का प्रकोप अधिक होने लग गया था। लोगो ने कई बार पंचायत से सफ ाई करवाने की गुहार लगाई थी। लेकिन ग्राम पंचायत ने सफ ाई नही करवायी। गांव के ही युवाओ ने सफ ाई का बीड़ा उठाकर गांव के सार्वजनिक स्थल व नालियो की सफ ाई कर दी। युवाओ का सफ ाई अभियान जारी है।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
अजीतगढ़
शेखावाटी समाचार
सीकर
जो कार्य पंचायत ने नही किया वह कार्य युवाओ ने कर दिखाया