

रींगस। अपने उधार के पैसे मागना एक युवक को भारी पड गया। जिस युवक से
पैसे मांगे वह अपने साथीयो को लेकर के आया तथा युवक का सिर फोड दिया। इस
बीच छुडवाने आये अन्य एक युवक के सिर में भी चौटे आयी है। दोनो युवको को
रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर दोनो को
जयपुर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड न 16 निवासी
दिपेन्द्र चौहान भारनी निवासी चरण सिंह के पैसे मांगता था। जिनको लेकर के
दोनो के बीच कई दिनो से विवाद चल रहा था। रविवार रात्री को दिपेन्द्र ने
चरण सिंह से एक होटल पर अपने पैसे मांगे तो चरण सिंह अपने साथीयो राजेश,
लीलाधर , लहरी व रोहीताश सहित दो गाडीया भरकर के ले आया तथा मारपीट शुरू
कर दी। इस बीच छुडवाने आये बब्लू पुत्र उदयभान सिंह को भी चोटे आयी। दोनो
को रीगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर दोनो को
जयपुर रैफर कर दिया गया। मारपीट करने आये युवक दो गाडीयो में भरकर के आये
थे पुलिस ने दोनो गाडीया बरामद कर ली है तथा आरोपीयो की तलाश की जा रही
है।