
नही रूक रहा चोरियों का सिलसला,
सेफरागुवार- कस्बे लगातार हो रही चोरियो का सिलसला अभी भी जारी है, चोरो
ने बीती रात एक सूने मकान का ताला तोडकर नगदी व आभूषणो सहित कपडे, गैस
सिलेंडर, पीतल के बर्तन आदी सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार विधवा सरबती देवी मीणा (55) दस दिन से षादी मे किसी
रिस्तेदार के गई हुई थी, पिछे से मकान सूना देखकर चोरो ने दस हजार रूप्ये
नगदी, एक सोने की अंगुठी, गैस सिलेंडर, दो पीतल की परात सहित अन्य बर्तन
तथा कपडे आदी चुरा ले गए।
गौरतलब है कि इससे दो दिन पूर्व ही चोरो ने सांवरमल सब्जी वाले की दुकान
से फल फ्रुट व नगदी चोरी हो गई थी, उसके करीब महिनेभर पहले कृषि विभाग मे
कार्यरत रमेष षर्मा के मकान मे से हजारो रूपये का सामान चौरी हो गया था।