KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

स्वयं सहायता समुहो को विधायक ने दिए चेक


डग :- पंचायत समिति सभागार भवन में जलग्रहण परियोजना के अंतर्गत स्वयं
सहायता समुहो एवं उद्यमी व्यक्तियों को उद्योग धन्धो के लिए सीडमनी राषि
के चैक वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विधायक
रामचन्द्र सुनैरीवाल ने की, क्षैत्र में संचालित जलग्रहण परियोजना एकीकृत
जलग्रहण प्रबन्धन परियोजना डग आईडब्ल्यूएमपी 6 व 16 के अधिन संचालित
जलग्रहण उपसमितियों में गठित स्वयं सहायता समुहो एवं उद्यमी व्यक्तियों
को पूर्व में स्थापित एवं नऐ उद्योग धंधो के लिए करीब 31 लाख रूपये के
चेक अतिथीयों के द्वारा वितरीत किए गए, जिनमें तिसाई, सुनारी, केलूखेडा,
देवगढ, रावनगुराडी, पाडलिया, उन्हैल नागेष्वर, क्षैत्र के स्वयं सहायता
समुहो एवं उद्यमी व्यक्ति षामिल रहे । परियोजना के अधिक्षण अभियंता वर्मा
द्वारा अथक प्रयास करने के बाद यह सफलता जिले में पहली बार मिली जिले में
करीब 1251 स्वयं सहायता समुहो में 10543 महिलाओं को जोड़कर मुख्यमंत्री
वसुन्धरा राजे के महिला सषक्तिकरण के सपने को साकार करने में अपना पूर्ण
योगदान दिया तथा 325 उद्यमी व्यक्तियों को अबतक चेक वितरीत किए जा चुके
है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अभियंता ब्रजपालंिसह ने जलग्रहण
परियोजना के बारे में विस्तृत से समझाते हुए महिलाओं एवं पुरूशो को किस
प्रकार उद्योगो में बढावा दिया जाए उसके लिए सिडमनी राषि के संबंध में
जानकारी दी साथ विधायक रामचन्द्र सुनैरीवाल ने महिलाओं के जनसैलाब को
देखकर कहा कि पहली बार महिलाऐं यहां उपस्थित हुई है साथ ही सुनैरीवाल ने
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जलग्रहण परियोजना व अन्य मुख्यमंत्री
द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भागीदार बनने को कहा । आईडब्ल्यूएमपी 6
के सामाजिक वैज्ञानिक रीतुसिंह ने क्षैत्र के 52 स्वयं सहायता समुहो व 22
उद्यमी व्यक्तियों को जीविकोपार्जन के 25000 रूपये के चैक दिलवाए तथा
आईडब्ल्यूएमपी 16 में भी 50 चेक वितरीत किए गए ।

इस मौके पर विषिश्ठ अतिथी भाजपा मण्डल महामंत्री चैमहला डुंगरसिंह परमार,
कृशि मण्डी चेयरमेन गोविन्दसिंह परिहार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष हडमतसिंह,
गौतम जैन, सरपंच राजेन्द्रसिंह परिहार, दिनेष अग्रवाल, प्रेमप्रेमी, सहित
जलग्रहण उपसमिति अध्यक्ष एवं सचिव व सैकडो की संख्या में ग्रामीण क्षैत्र
की महिलाऐं एवं पुरूश मौजूद रहे ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.