7 रिश्तेदारों पर तेजाब फेंका, आरोपी गिरफ्तार

- मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एसिड फेंककर सात लोगों को जलाने का मामला सामने आया है। मेरठ के लिसाड़ी थाना इलाके के शौकीन गार्डन कॉलोनी में गुरुवार देर रात साजिद नाम के एक व्यक्ति ने छत पर सो रहे अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंक दिया। एसिड फेंके जाने से ससुर, सास, पत्नी और सालियों सहित कुल सात लोग बुरी तरह से जल गए। पीडि़तों का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव का रहने वाला है। करीब दो साल पहले उसकी शादी उजमा से हुई थी। उजमा के पिता निसार का आरोप है कि शादी के बाद से ही साजिद उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। पति के उत्पीडऩ से तंग आकर वह मायके लौट आई थी। उन्होंने साजिद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था। पीडि़त परिवार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद साजिद उनके पूरे परिवार को अक्सर जान से मारने की धमकी देता था। गुरुवार देर रात परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे। इसी दौरान साजिद अपने दोस्त वसीम के साथ छत पर पहुंचा। उसने ससुर निसार, सास निस्कीना, उजमा (पत्नी), तरन्नुम, गुलिस्ता, निशा (सालियां) और समद पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे लोग जब मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे, तो मोहल्लेवालों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने आनन-फानन में झुलसे हुए सभी को मेरठ मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। एसओ लिसाड़ी गेट रविंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।