
रींगस। करीबन 22 दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिीत एक होटल के बाहर से चोरी हुयी कार को पुलिस ने डीडवाणा से बरामद किया है। नाके बन्दी के दौरान चालक कार को मौके पर छोडकर के फरार हो गया। पुलिस गाडी को रींगस थाने ले आयी। पुलिस जानकारी के अनुसार 21 मई खेजडोली निवासी जटाशंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी की हाईवे पर होटल के बाहर खडी उसकी कार चोरी हो गयी। पुलिस को गाडी की लोकशेन डीडवाना में मिली । पुलिस मोके पर पहूंची तो चालक गाडी छोडकर के मोके से फरार हो गया। गाडी चोर चूरू के रतनशहर रामपुरा निवासी जयवर्द्धन है। वह यहां एक होटल में फर्जी नाम से मैनेजर भी रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।