रक्तदान जागरूकता रैली का किया आयोजन

रींगस। रोटरी क्लब, इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना सीसीए स्कूल के संयुक्त त्तवधान में सोमवार को रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को रींगस सीएचसी परिसर से डाॅ. एसपी भुराडीया ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। रैली के दौरान छात्र छात्राओ ने पोस्टर, बैनर व नारे लगाकर के लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।


रैली सीएचसी से प्रारम्भ होकर के अस्पताल चैराहा, आजाद चैक, रामानन्द रोड, सिटी बस स्टेण्ड सहित कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरी। रैली के संयोजक झाबर निठारवाल ने बताया कि 15 जुलाई को रीता चन्द्र सक्सैना की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान षिविर के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये इस रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष षिवलाल मीणा, स्वेतांक सक्सैना, डाॅ. अजय सक्सैना, रघुवीर सिंह तंवर, बाबूलाल अग्रवाल, अनिल मीणा, पंकज गर्ग, महेष अग्रवाल, दिलीप सिंह झाला, हेमंत बाहेती, डाॅ. मनीष वरदानी सहित सीसीए षिक्षण संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियो ने भाग लिया।