डग
: पुलिस थाना परिसर में उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे की अध्यक्षता में षांती समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें थानाधिकारी वासुदेव सिंह, षांती समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिको ने भाग लिया, बैठक में धार्मिक त्यौहार ईद एवं अनंत चतुर्दषी पर्व पर षांतीपूर्वक मनाने की अपील की गई वही थानाधिकारी ने कहा कि दोनों त्योहार के जुलुस को निकालने में दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक कानून व्यवस्था का सहयोग करें ताकि षांती पूर्वक त्यौहार कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकाले जा सके वही धार्मिक त्योहारो पर व्यवधान पैदा करने वाले असामाजिक तत्वो को किसी भी किमत पर बक्षा नही जाएगा तथा षांतीपूर्वक धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराने का आष्वासन दिया ।
उपखण्ड अधिकारी दुबे ने भी षांती समिति के सदस्यों को षांतीपूर्वक धार्मिक त्योहार बनाने की अपील की तथा प्रषासन मौके पर मौजूद रहेगा बैठक में दोनों समाज के षांती समिति बैठक के सदस्य प्रभुलाल षर्मा, प्रेमप्रेमी, हडमतसिंह, तुुफानसिंह, राजेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, अब्दुल रहीम नायब सदर, बषीरअली, ईरफान मुल्तानी उपसरपंच, अमानलाला, सुनिल व्यास, प्रकाष आनंद, उशाक पटेल, मुमताज खान, साजिद खान, नारायण व्यास, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

उपखण्ड अधिकारी दुबे ने भी षांती समिति के सदस्यों को षांतीपूर्वक धार्मिक त्योहार बनाने की अपील की तथा प्रषासन मौके पर मौजूद रहेगा बैठक में दोनों समाज के षांती समिति बैठक के सदस्य प्रभुलाल षर्मा, प्रेमप्रेमी, हडमतसिंह, तुुफानसिंह, राजेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, अब्दुल रहीम नायब सदर, बषीरअली, ईरफान मुल्तानी उपसरपंच, अमानलाला, सुनिल व्यास, प्रकाष आनंद, उशाक पटेल, मुमताज खान, साजिद खान, नारायण व्यास, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।