
डग : नगर में जल झूल एकादशमी के अवसर पर सभी मंदिरो से लगभग 1 दर्जन बेवाण मंदिर परिसर से होते हुए सभी बेवाण गणेश चैक स्थित परिसर में एकत्रित हुए जहां हनुमान व्यायाम शाला के करतबबाजो ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अखाडे मे भाग लिया वही छोटे छोटे बच्चे भी अपने करतब दिखाने मे पीछे नही रहे । शोभायात्रा में राजमंदिर, कुण्ड का मंदिर, जगदीश मंदिर, सहित सभी मंदिर से विशेष साज सज्जा किए बेवाणों को सजाया गया । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया व भगवान की पूजा अर्चना की गई शोभायात्रा गणेश चैक से अपने गंतव्य स्थान सामुखाल स्थित तक्षकराज मंदिर परिसर में पहुंची जहां देवस्थल पर रखकर बेवाणो की पूजा अर्चना कर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया ।