KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

33 माह में 77 दुर्घटना में मरे 43; शिश्यू -रानोली में बस स्टैंड नहीं होना मुख्य कारण

शिश्यू- एनएच11के स्थान पर एनएच52फोरलेन सही मापदंड अनुसार न होने से पिछले 33 माह में हाईवे ने 43 लोगों को लील लिया वही 100 लोगों को ताजिन्दगी जख्म दे दिया क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायत रानोली से जुडती है फिर भी कोई बस स्टैंड नहीं है अपाहिजो सहित सभी यात्री पुल पर उतरते हैं नीचे आते समय फिसल जाने से अनेक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिनका मामला भी पुलिस में दर्ज नहीं कराते हैं ग्रामीणों ने पिछले दिनों टोल वसूली के खिलाफ आंदोलन भी किया कुछ दिनों तक 7 कि मी दायरे के ग्रामीण वाहनों को छूट दी गई किन्तु अब छूट के लिए झगड़ा तक हो जाता है
 
 1,रानोली के एडवोकेट श्यामसुंदर पटेल ने सूचना का अधिकार के तहत फोरलेन निर्माण के चलते सितंबर 2015 तक मरने वालों की सूचना मांगी प्राप्त सुचना के आधार पर सितंबर माह तक मृतक व घायलों को अभी तक मुआवजा राशि भी प्राप्त नहीं हुई
 2,कॉल दुर्घटना 77 मृतकों की संख्या 43 घायलों की संख्या 100 घटना कॉल 33 माह
 3, एडवोकेट श्यामसुंदर पटेल सहित अनेक ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण पूरा होने से पहले टोल वसूली को अवैध बताया है
4, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विरुद्ध पटेल ने जिला जिला मजिस्ट्रेट कोई एक परिवार भी पेश किया है जिसमें स्वप्रसंज्ञान लेकर फोरलेन पूर्ण नई होने तक टोल को रूकवाने की मांग की 
5 अवैध कटे बनती हैं दुर्घटना का कारण
सीकर से रानोली पहुंचने तक तिलोकपुर से गलत दिशा में वाहन चलते हैं इसे प्राय दुर्घटना हो जाती है रिंलिग नहीं होने के कारण उट गाडी एव पैदल यात्राी लम्बी दूरी से बचने के लिए सिदे डिवाइडर को पार करते
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.