KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

बारिश भी नहीं रोक पाई देश भक्ति का जोश

हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

रींगस। कस्बें सहित आसपास के गांवों में 68 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे का मुख्य समारोह राजकीय अस्पताल मैदान पर नगरपालिका द्वारा आयोजित किया गया जहां पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक ने झंडारोंहण किया। इस अवसर पर स्थानिय स्काउट गाइड की कलर पार्टी ने झंडे को सलामी दी। बारिश के कारण सामुहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो सका लेकिन छात्र-छात्राओं में अपने राष्ट्रीय पर्व के लिए जोश देखने को मिला। झंडारोहण  व राष्ट्रगान के बाद नगरपालिका परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बें के होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। बारिश के कारण जिनका सम्मान नहीं हों सका उनका शनिवार को कस्बें की बालिका विद्यालय के सभा हांल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया जायेगा। कस्बें की प्राचीन संस्कृत विद्यालय में समाजसेवी साधुराम कुमावत, टैगोर शिक्षण संस्थान में प्रदीप शर्मा, तेजल शिक्षण संस्थान में बाबूलाल यादव, आरएसडब्लयूएम में सीईईओं अविनाश भार्गव, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक एसएस चौहान, पुलिसथाना भवन पर थाना प्रभारी महेश कुमार, डीवाईएसपी कार्यलय पर डिप्टी राजेन्द्र बेनीवाल, सीसीए विद्यालय में रमेशचन्द सक्सैना, महला रेजिडंेशियल स्कूल में सचिव विशाल महला, नगरपालिका भवन पर पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक, विवेकानंद विद्यालय में हरिशंकर राजौरिया ने झंडारोहण किया।

आज होगा सम्मान समारोह - गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान बारिश आने के बाद कार्यक्रम आयोजक समिति की एक बैठक पालिका कार्यालय में ईओं देवीलाल बौचल्या के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें निर्णय किया गया आगामी शनिवार को 11 बजे बजे बालिका सीनियर विद्यालय के सभा हांल में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसमें कस्बें के भामाशाह, प्रतिभावान एवं ईमानदारी की मिशाल पेश करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अतिव्यशिष्ठ व्यक्तियों का समान किया जायेगा। जिसकों लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक के दौरान समिति के सदस्य विष्णु गंगावत, किरण मावलिया, भागरीथ सिंह, मोहन लाल देवन्दा, योगेन्द्र भामू, पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक एवं ईओं देवी लाल बौचल्या उपस्थित रहे। 

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.