सूचना के बाद भी नहीं पहूची एक सौ आठ
रींगस। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमानगर के पास राह चलते युवक को गलत दिशा से आये तेज रफतार बाईक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने हादसे की सूचना 108 को दी लेकिन आधा घंटे तक 108 एम्बूलैंस मोके पर नही पहुची जिससे घायल आधे घंटे तक ही सडक़ पर पडा रहा। बाद में लोगों ने निजी वाहन से ही घायल को सीएचसी पहूंचाया। जानकारी के अनुसार धारोहेडा, रेवाडी निवासी जयक्रात यादव पुत्र करणसिंह की गाडी रास्ते में खराब हो गई थी। वही अपनी कार को कारखाने पर खडी करके पैदल सडक़ किनारे चल रहा था तभी गलत दिशा से आयी एक तेज रफतार बाईक ने टक्क्र मार दी। हादसे के बाद लोगों ने 108 एम्बूलैंस को सूचना दी लेकिन आधे घंटे तक एम्बूलैंस मोके पर नहीं पहूंची बाद में हनुमान नगर निवासी सुभाष कुमावत अपनी कार से घायल को लेकर सीएचसी पहूंचा। जहां हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
