KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

प्रदेश में नहीं प्रतिभाओं की कमी -पुजारी

राज्यस्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
रींगस। कस्बे के रॉयल बैडमिंटन क्लब द्वारा राउमावि के खेल मैदान पर राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को भाजपा नेता पवन पुजारी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुजारी ने कहा कि क्षैत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उन्हे सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की जरूरत है। प्रदेश की प्रतिभाऐं केवल सुविधाओं के अभाव में अन्य राज्य से पिछड जाती है। उन्होने खेलों में आमजन की सहभागिता बढाने एवं खेलों को बढावा देने की भी अपील की। क्लब के अध्यक्ष महावीर सिंह खर्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर की सौ से अधिक टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नगरपालिका व पत्रकारों के बीच खेला गया जिसमें पत्रकार टीम विजेता रही। नगरपालिका टीम में ईओ देवीलाल बोचलिया व पाषर्द अखिलेश भातरा तथा पत्रकार टीम मे बीएल सरोज व गोविन्द शर्मा ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पैराओलम्पिक खिलाडी महेश कुमार नेहरा, भंवर सिंह बूडी,  ईओ देवीलाल बोचलिया, पूर्व प्रधान विजय सिंह, महेन्द्र धायल, डॉ. अजय सक्सैना, डॉ. भंवर सिंह ताखर, राधा किशन रणवा, वार्ड पार्षद अखिलेश भातरा, अशोक कुमावत, तनसुख कुमावत, रामगोपाल सामोता, छोटू शेरावत, विष्णु चुलेट, सहित अनेक गणमान्य लौग मौजूद रहे।

खेल मैदान के लिए भामाशाह आये आगे
स्कूल में खिलाडियों की सुविधा के लिए व्याख्याता मंगलचन्द कुमावत  ने इण्डोर खेल मैदान की आवश्यकता जताई। खेल मैदान को लेकर भामाशाओं ने भी अपनी रूची दिखाई तथा कार्यक्रम के दौरान ही मालाकाली निवासी शारीरिक शिक्षक झाबरमल खोखर ने 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.