जश्न के साथ किया नये साल का स्वागत

रींगस। स्थानीय पवन गैस एजेंसी के द्वारा धीरजपुरा स्थित केशर की क्यारी में नव वर्ष को अनूठे अंजाद में मनाया गया। इस अवसर पर लाठियों एवं तलवारों के द्वारा हेरत अंगेज करतब दिखाये गये। कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के गांवो के सैकडो लोगों की भीड उमडी। इस अवसर पर पवन शर्मा, मनोज मिश्रा, मुकेश चोपडा, मनीष यादव, सांवरमल, अजय शर्मा मौजूद रहे। वार्ड 16 में भी नव वर्ष का स्वागत डांस पार्टी के साथ किया गया। वार्ड पार्षद मोतीलाल कुमावत ने बताया कि घेडेला वाली ढाणी के चौक में नव वर्ष पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें ढाणी के बच्चों ने देश भक्ती एवं फिल्मी गांनों पर एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक, वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत ने भी कार्यक्रम के शिरकत करके बच्चों का मनोबल बढाया। महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान में रामनिवास मीणा के नेतृत्व में नव वर्ष पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने जश्न के साथ नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया।