
मूंडरू. कस्बे के गांव लिसाडिया स्थित श्रीरामशरण महात्यागी आश्रम में बालकदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाली भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी| पंडित विश्वेसर शर्मा के द्वारा वेदमंत्रो के साथ पूजा-अर्चना कराने के बाद गोपीनाथजी मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुयी| सैकड़ो महिलायें सिर पर मंगल कलश धारण कर हरिनाम संकीर्तन करते हुए नाचते-गाते कथा स्थल पहुंची| वृन्दावन की कथावाचक अंजलिकिशोरी ने मानव जीवन में भागवत कथा सुनने से प्राप्त पुण्यों के बारे में बताया| इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा, दिलीप सिंह शेखावत, शंकर सोनी, सुभाष शर्मा, रामावतार सैनी मौजूद थे|