KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

मीणा समाज के दो युवकों ने रचाई दहेज मुक्त शादी

समाज को दिया कुरीतियाँ त्यागने का संदेश
खबर - शंकर लाल शर्मा
मूंडरू. कस्बे के गांव कंचनपुर हाल निवासी सुखसागर कॉलोनी श्रीमाधोपुर के मीणा समाज के दो युवकों ने दहेज मुक्त शादी कर समाज में अनूठी पहल शुरू की है|  जानकारी के मुताबिक मई माह की सात तारीख को अध्यापक ताराचंद मीणा के दो बेटों विकास व विजय की शादी नाथावाला निवासी जगदीशप्रसाद मीणा की बेटियां आरती व निशा के साथ संपन्न हुई| अपने बेटों की शादी में पिता ताराचंद ने लग्न-टीका में सगुन के तौर पर वधुपक्ष से केवल एक रुपया व नारियल लेकर रस्म निभाई| इतना ही नहीं बल्कि ताराचंद मीणा ने शादी में दहेज के नाम पर बर्तन, कपडे, बेड, फ्रीज, टीवी कूलर सहित कोई भी आइटम दहेज में नहीं लिया| यहाँ तक की लड़कियों ने शादी के मंडप में भी वरपक्ष की ओर से लाये गये बेस व जेवरात पहनकर सात फेरे लिए| मीणा ने गरीब घर की बेटियों को अपने घर की दुल्हन बनाकर सामाजिक स्तर पर चल रहे अमीर-गरीब के भेदभाव को भी मिटाया है| 2006 से जिला स्तरीय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ समिति में कार्य कर रहे ताराचंद मीणा का मानना है कि लक्ष्मी स्वरूपा बेटी से बढ़कर कोई दहेज नहीं होता है| दहेज लेना बेटे को बेचना होता है| वहीं दुल्हे विकास व विजय दहेज़ रहित शादी को माता प्रेम देवी व पिता ताराचंद की प्रेरणा मानते है| दुल्हों के पिता ताराचंद मीणा बेटी बचाओ,बेटी पढाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स सीकर के सदस्य, अन्तरराष्ट्रीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति (शिक्षक ) जयपुर संभाग के अध्यक्ष, जल बचाओ,पेड़ लगाओ,जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर के सचिव, श्री विजयराम दास सेवा समिति श्रीमाधोपुर के प्रवक्ता व लेखक है| समाज स्तर की ताराचंद मीणा की लिखी हुई आठ पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है | दहेज़ मुक्त शादी रचाने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिह शेखावत, चिकित्सा राज्य मंत्री बन्शीधर बाजिया, विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व जिला प्रमुख रीटासिंह,सीकर की मुख्य आयोजना अधिकारी इन्दिरा शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी, बूंदी के सहायक निदेशक अभियोजन मंगल चन्द मीणा, मीन सेना राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा, राष्ट्रीय मीणा महासभा सीकर के जिला अध्यक्ष कैप्टन जयनारायण मीणा, कार्यालय अधीक्षक उप निदेशक शिक्षा विभाग चूरू के भजन लाल मीणा, कृषि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा, कंचनपुर के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा ने शिरकत की और दहेज़ मुक्त शादी को अनूठी पहल बताकर प्रशंसा की|
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.