KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

डॉ. के.बी.गुप्ता को दी गयी भावभीनी विदाई


सीकर, 8 मई। पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. के. बी. गुप्ता को सोमवार को जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। नवागन्तुक जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल को अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में अधिकारियों ने मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी, व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले डॉ. के. बी. गुप्ता की उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एल. बाडेतिया, अपर जिला कलेक्टर एवं यूआईटी के सचिव रामनिवास जाट, एसीईओ अनुपम कायल, मुख्य आयोजना अधिकारी इन्दिरा शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयवीर सिंह सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, सभी तहसीलदारों ने गुप्ता के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों में स्थानीय भाषा में बोलकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लेगशीप योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ पहुंचाया है। जिससे सीकर जिला अनेक कार्यों में उच्च स्थानों पर रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. गुप्ता ने सभी अधिकारियों से टीम भावना एवं मार्गदर्शन से कार्य किया है। उन्होंने सभी में सकारात्मक भूमिका बनाकर आम आदमी को जोड़ने, संवेदशीलता एवं तत्परता से कार्य कर जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है।
    श्री ठकराल ने डॉ. गुप्ता को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने बांसवाड़ा जिले में रहकर नये नवाचारों का प्रयोग करते हुए, जनता के अनुसार कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वे आयुक्त आवासन मण्डल में भी जाकर अपने अनुभवों से आवासन मण्डल का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. गुप्ता का जनता से सीधा लगाव रहा है तथा जनता को जागरूक करने में अपना संदेश पहुंचाया है। उन्होंने डॉ. गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की।
    डॉ. के. बी. गुप्ता ने कहा कि टीम भावना से काम करते हुए प्रेम की भावना से कार्य करते रहने से बेहतर परिणाम आते है, वे चिरस्थायी होते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करें तो हर काम आसानी से संभव हो सकते है। मेरी ये टीम भावना हमेशा ही आगे भी कायम रहेगी। आपका सहयोग मिला जिससे सीकर जिले में राजस्व, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि में जिला अच्छे पायदान पर पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि नवागन्तुक जिला कलेक्टर के साथ भी टीम भावना से काम कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं असहाय व गरीब व्यक्तियों की सहायता करेंगे।

    विदाई समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने डॉ. गुप्ता को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। 
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.