रींगस. कस्बे के सीसीए शिक्षण संस्थान के श्रीमाती रीताचन्द्र सक्सैना मेमोरियल महाविद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान संकाय तृतिय वर्ष का उत्कृष्ट परिणाम रहने पर सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय में सम्मान किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य राजेन्द्र कालोया ने बताया कि निदेषक डा. अजय सक्सैना एवं संरक्षक रमेष चन्द सक्सैना व कविता सक्सैना के मुख्य आतिथ्य में समान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। विज्ञान संकाय में राहुल वर्मा ने 86 प्रतिषत अंकों के साथ तहसील टॉप किया है। कार्यक्रम में ज्ञानचन्द महरिया, पवन शर्मा, आनन्द शर्मा, कृष्ण कुमार छीपा, रामेश्वर लाल आदि उपस्थित रहे। इधर सीसीए स्कूल में भी शुक्रवार को जष्न का माहौल रहा। प्राधानाचार्या कविता सक्सैना ने बताया कि कक्षा 10 में स्कूल का कस्बे का सर्वश्रेष्ट परीक्षा परिणाम रहा है। विद्यार्थियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। स्कूल के विनय शर्मा ने 93.33 प्रतिषत अंक प्राप्त किये है, स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये है। दस विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक, आठ विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। संस्था सचिव डा.अजय सक्सैना ने समस्त विद्यार्थियों को उनके शानदार परीक्षा परिणाम पर बधाई दी एवं अभिभावकों का आभार जताया । संस्था का 12 वी विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में भी सर्वश्रेष्ट परीक्षा परिणाम रहा था तथा कला वर्ग में तो संस्थान की छात्रा विधि शर्मा ने सीकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।