
32 मिनट में तय हुई ढेहर का बालाजी स्टेशन तक की दूरी
रींगस. गेज परिवर्तन के बाद तैयार हुए रींगस से जयपुर तक के ब्रोडगेज रेलवे ट्रेक पर रविवार को ट्रायल इंजन दौड़ाकर स्पीड़ का ट्रायल करवाया गया। ट्रायल के दौरान रींगस से ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन के बीच 56.50 किमी की दूरी मात्र 32 मिनट में तय हो गई। ट्रायल के दौरान रेलवे के उप मुख्य अभियंता मनोहर सिंह, आर के मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ए के जैन ने इंजन के साथ पूरे ट्रेक का ट्रायल लिया। ट्रायल के दौरान रींगस स्टेशन से इंजन को 12.05 बजे रींगस से रवाना किया जो कि 12.37 मिनट नी ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचा तथा वापसी में 1.03 बजे ढेहर का बालाजी से प्रारम्भ होकर 1.35 बजे रींगस स्टेशन पर पहुंचा। ट्रायल के दौरान अधिकतम गती सीमा 127 किमी प्रती घंटा रही।
