KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

स्कूलों में रखा राशन अब लिया जा सकेगा काम, शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक


सीकर 24 अप्रेल। सीकर जिले में अचानक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों ने सभी की चिन्ता बढ़ा दी है। शुक्रवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने जिलास्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। इसमें शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूलों में रखा मिड-डे-मील का राशन आवश्यकता होने पर काम में लिया जा सकता है। इस पर जिला कलक्टर ने जल्द आदेश जारी करने की बात कही। शिक्षा राज्य मंत्री ने सीकर जिले के हालातों की चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा दायित्व है कि हम लोगों को डऱाने के बजाय घरों में रहकर हौसला रखने के लिए प्रेरित करें। बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि पशुधन को भी इस बीमारी से बचाने की दिशा में अभी कुछ कदम उठाने होंगे। डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ इलाके के हमीरपुरा गांव के 70 वर्षीय बुर्जुग की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के मामले को लेकर पूरी चर्चा की। बैठक में शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में बने पलायन सेंटर, आईसालेशन सेंटर, क्वाराइनटेंन सेंटर, मास्क, सेनेटाइजर राशन वितरण की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी इस जंग में पूरा साथ निभाया जा रहा है, यह अच्छी बात है। लेकिन राशन वितरण की फोटो वीडियो वायरल करना गरीब परिवारों के साथ मजाक है, इसकी जिलेभर में गंभीरता से पालना होनी चाहिए। बैठक में रमजान के माह में रोजेदारों के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के बारे में कई निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री से सीकर में जांच लैब शुरू करने को लेकर बातचीत हो गई है, उपकरण भी यहां पहुंच गए है। इसलिए जल्द से जल्द जांच व्यवस्था शुरू कराई जाए, ताकि नमूनों की रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। बैठक में एडीएम जयप्रकाश नारायण, सीएमएचओ डॉ.अजय चौधरी, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. देवेन्द्र दाधीच आदि मौजूद रहे।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.