ऑक्सीजन प्लांट के लिए खीचड़ परिवार ने दिया 5 लाख का सहयोग
सीकर। कोरोला महामारी अपने विकराल रूप में है आज के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता ऑक्सीजन बन चुकी है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट के लिए जिले के भामाशाहों ने भी दिल खोलकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए शुक्रवार सहयोग के रूप में गोकुलपुरा के खीचड़ परिवार ने जिला कलेक्टर को 5 लाख का चेक सौंपा। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक की प्रेरणा से खीचड़ परिवार के जोगेंद्र खीचड़, बीएल खीचड़, वीरेंद्र खीचड़ व मुकुल खीचड़ ने 5 लाख की राशि का चेक सीकर जिला कलेक्टर को दिया।