रींगस. कस्बे के भेरुजी मोड़ पर श्रीश्याम मंदिर कमेटी रींगस के तत्वावधान में श्याम भक्त भामाशाह के सहयोग से बाबा का भव्य तोरण द्वार बनवाया जा रहा है। गुरुवार को समारोह पूर्वक तोरण द्वार का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, जिला कलेक्टर डा. अमित यादव, कांग्रेस नेता सुभाष मील सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नीव के पत्थर रखे। तोरण द्वार को लेकर कस्बे के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोग शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीश्याम मंदिर कमेटी रींगस के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 4 महीने में भव्य तोरण द्वार बनकर तैयार होगा। तोरण द्वार की लंबाई 90 फीट व ऊंचाई 73 फीट होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि रींगस कस्बे के लिए के तोरण द्वार एक ऐतिहासिक धरोहर होगी। बाबा श्याम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु एक अलग ही अनुभव लेकर जाएंगे। इस अवसर पर रींगस तहसीलदार सुमन चौधरी, प्रदीप शर्मा, पार्षद राकेश शर्मा, राजेंद्र दंबीवाल, मनोनीत पार्षद विक्रम सिंह झाला, सुमंत पारीक, बाबूलाल राजोरिया, कैलाश बाजिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
खाटूश्यामजी
रींगस
रींगस भेरुजी मोड़ पर बनेगा बाबा श्याम का भव्य तोरण द्वार, भूमि पूजन कर किया शिलान्यास