KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

वोट में शक्ति है, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सीकर 14 जुलाई। मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी के लिए निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डाॅ. अमित यादव जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी जिला परिषद सीकर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सीकर एवं स्वीप शाखा सीकर की ओर से प्रयास कोचिंग सीकर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
        कार्यक्रम में युवाओं को इन्दिरा शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सत्य है कि जिस देश में लोकतंत्र जितना मजबूत होता है, वहां की जनता उतनी ही सुखी और संपन्न होती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी भी देश और समाज के लिए कितनी महत्वपूर्ण और आवश्यक है, इसका प्रमाण दुनिया भर के ताकतवर और धनी देशों से लेकर कमजोर आर्थिक शक्ति वाले व प्रगतिशील देशों में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार बढ़ रही तत्परता को देखने से मिल जाता है। मौजूदा समय में हमे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश करनी है। 
      नगर परिषद् राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा कि जिन नागरिकों की एक अक्टूबर 2023 को आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायंे। डॉ संजय खीचड़ सदस्य स्वीप कमेटी नें मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने, हटवाने आदि की प्रक्रिया तथा ऑनलाइन एप्प के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान लोकतंत्र में भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नगर परिषद सीकर विद्याधर सिंह, मुकेश कुमार सुचना सहायक, प्रयास कोचिंग से महिपाल सिंह, परमेश्वर लाल शर्मा, रतन लाल सैन, विकाश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहें। 
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.