KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

गुणवत्ता के अभाव में बन रहा, करोड़ो का मेगा हाईवे














डग : डग से सुकेत 180 करोड के लगभग की 102 किमी का मेगा हाईवे प्रोजेक्ट
इन दिनो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर आनन फानन में गति पकडने लगा
है, कैसे भी हो काम पूरा करना है, को लेकर अधिकारी भी यथासंभव कोशिश कर
रहे है कि प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो । पगारिया से गुनाई तक डामरीकरण का
कार्य कुछ जगहो को छोडकर लगभग पूरा होने को है, मगर विभागीय अधिकारियों
की अनदेखी के चलते कार्य तो पूरा हो रहा है मगर सड़क गुणवत्ता के अभाव
में जगह जगह से बैठ रही है ।


सडक के बेठने से निकल रही मिटट्ी:-

हरनावदा से गुराडियाकलां के बीच जगह जगह सडक बेठने लगी है तो कई जगह बीच
में से सडक फट चुकी है, जब डामरीकरण के नीचे डब्ल्युबीएम की लेयर होती है
तो फिर सडक के बीच में से मिटिट् का बाहर आना गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह
खडा कर रहा है ।


बिना गुणवत्ता के हो रहा है डामरीकरण:-

डग विधानसभा क्षैत्र के पगारिया से गुनाई तक मेगा हाईवे पर डामरीकरण लगभग
पूरा होने को है, मगर डामरीकरण होने के बाद भी सडक जगह जगह से बैठ रही
है, कई जगह थिकनेस कम होने की वजह से अलग से डामर बिछाकर थिकनेस को पूरा
किया जा रहा है ।


सरकारी मापदण्डो के विपरित चल रहा है कार्य:-

डग सुकेत मेगा हाईवे प्रोजेक्ट के कारण डग भवानीमण्डी मार्ग क्षैत्र
वासियों के लिए आरामदायक तो हो जाएगा मगर मेगा हाईवे कितने समय तक टिकाउ
रहेगा, यह कहना संभव नही है क्योकि जो सरकारी मापदण्ड है क्या उसके
अनुसार अर्थवर्क से लेकर डामरीकरण तक सही रूप मे कार्य हुआ है, यह चिंता
का विषय है डामरीकरण से पहले जो लेयर की जाती है उसमें मिटट्ीयुक्त
गिटट्ी के मिलने से क्या सडक ज्यादा समय तक चलेगी ।



सरकार आपके द्वार को लेकर ठेकेदार कर रहे है जल्दबाजी:-

4 अक्टुम्बर से कोटा संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगभग तय है
कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी व ठेकेदार अपनी कार्य योग्यता दिखाने के
लिए बकाया कार्य को पूरा करने मे लगे हुए है, कैसे भी हो कार्य पूरा हो,
चाहे गुणवत्ता का अभाव हो मगर कार्य पूरा हो भले ही सडक जगह जगह से बेठक
लेले, जर्जर हो जाए, कोई फर्क नही पडता पर कार्य पूरा हो ।

वीकेजैन प्रोजेक्ट डायरेक्टर:

हम समय समय पर मेगा हाईवे पर चल रहे कार्य को देख रहे है जहां कोई भी कमी
हो उसे पूरा करने के लिए निर्देश दे देते है तथा कमी को पूरा करते है,
गुनाई के पास डामरीकरण के दौरान थिकनेस कम होने से उसे वापस ठीक कराया
तथा कुछ भी कमी हो उसे पूरा करने के हम लगातार जांच करते रहते है हमारे
अधिकारी फील्ड में रहते है ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.