KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

निजी बस एवं ट्रोले मे टक्कर एक की मौत ९ जने घायल दो को किया जयपुर रैफ र।

अजीतगढ़  कस्बे के जयपुर स्टेट हाईवे पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास गुरूवार की सुबह एक निजी बस एवं ट्रोले मे आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे एक जने की मौत हो गई। नो जने घायल हो गये। जिनमे से दो जनो को जयपुर रैफ र कर दिया। थानाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया की गुरूवार की सुबह कस्बे के जयपुर स्टेट हाईवे पर स्थित रा.उ.मा.विद्यालय के पास जयपुर से अजीतगढ़ की ओर आ रही एक निजी बस तथा अजीतगढ़ से चौमूं की तरफ  जा रहा एक ट्रोले की आमने सामने भिड़न्त हो गई। निजी बस मे सवार आंची देवी(४०)निवासी चौंमू ,विजय कुमार(३०) निवासी कांवट,ओ.पी.सैनी(३९)निवासी दिवराला, भींमा देवी(३६)निवासी नीमकाथाना,विकास कुमार(२८) निवासी नवेरी,बहादुर(६०)निवासी चावसर,कानाराम(२५)निवासी नीमकाथाना,महावीर(६०)निवासी श्यामपुरा झुझुनू,मन्जू देवी(३५)निवासी रालसर,गोर्वधन सिंह(७०) निवासी पौंख घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो के सहयोग से घायलो को १०८ एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय मे भर्ती करवाया। जंहा पर चिकित्सको ने गोर्वधन सिंह को मृत घोषित कर दिया। तथा घायलो मे आंची देवी,विजय कुमार को जयपुर रैफ र कर दिया। बाकी घायलो का उपचार कर छुट्टी दे दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से फ रार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का आगे के  हिस्से के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने मृतक गोर्वधन सिंह के शव क ो मुर्दाघर मे रखवाकर परिजनो को सूचना दी। पुलिस ने दोनो वाहनो को जब्त करके थाने मे ले आयी। घटना का समाचार मिलते ही अजीतगढ़ के कार्यपालक मजिस्टेड़ नायब तहसीलदार जगमाल सिंह यादव अस्पताल मे पहुंचकर घायलो की कुशलक्षेम के बारे जानकारी ली। चिकित्सको को विशेष उपचार करने का निर्देश दिया। मृतक के परिजनो को भी ढ़ाढस बंधवाया। इधर लोगो ने नायब तहसीलदार एवं थानाधिकारी को बताया की जयपुर से सिंघाना,झुझुनू एंव अन्य जगह चलने वाली निजी बसे आबादी क्षेत्र मे तेज गति से चलती है। जिस कारण आये दिने हादसे होने की संम्भावना बनी रहती है। इसलिए तेज गति से चलने वाली बसो पर रोक लगायी जाऐं। ग्रामीणो ने जयपुर स्टेट हाइवे पर स्पीड़ ब्रेकर बनाने की मांग की और बताया की सडक़ मार्ग पर रा.उ.मा.वि संचालित है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.