KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

आबादी क्षेत्र से शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर आबकारी आयुक्त तक को भेजा ज्ञापन।

 ३१ मार्च तक नही हटाया तो १ अप्रेल को उग्र आन्दोलन,
अजीतगढ़(कपिल मीणा):- स्
थानीय कस्बे के वाडऱ् न:१ के वाडऱ् पंच विनोद यादव एंव अल्प संख्यक काग्रेसी नेता एजाद खाँन के नेतृत्व मे ५ दर्जन लोगो ने नीमकाथाना सडक़ मार्ग पर आबादी क्षेत्र मे संचालित शराब का ठेका हटाने का ज्ञापन २८ मार्च को राजस्थान की मुख्यमंत्री,आबकारी आयुक्त,जिला कलेक्टर,जिला आबकारी अधिकारी,पुलिस अधीक्षक,उपखण्ड़ अधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार तथा थानाधिकारी अजीतगढ़ ,सरपंच को भेजा है। लोगो ने चेतावनी दी है की अगर ३१ मार्च तक शराब ठेका नही हटाया गया तो १ अप्रेल को उग्र आन्दोलन शुरू किया जाऐगा। ज्ञापन मे लिखा की नीमकाथाना सडक़ मार्ग पर वाडऱ् न:१ इन्द्रा काँलोनी मे शराब का ठेका संचालित है। उक्त शराब का ठेका काँलोनी के मुख्य रास्ते पर है। इस रास्ते से दिन भर महिलाऐ,बच्चो तथा स्कूल की बालिकाओ का आना जाना रहता है। ठेके के पास ही विश्वकर्मा भगवान का मन्दिर बना हुआ है। शाम ढलते ही शराबीयों तथा असामाजिक तत्वो का जमवाड़ा लग जाता है। ऐसे मे शराबी इधर से गुजरने वाली महिलाओ के साथ गाली गलौच करते है। जिस कारण इस रास्ते से महिलाऐ जाने से कतराती है। पूर्व मे पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों तक भी इसकी शिकायत कर चूके है। लेकिन कोई कारवाई नही हुई है।
क्या कहती सरपंच:- सरपंच मालती कुमावत का कहना है की यहा शराब का ठेका होने के कारण वातावरण हमेशा खराब रहता है। उक्त दुकान को दुसरी जगह पर स्थानान्तरित करवाने के लिए आबकारी अधिकारी को लिखा जाऐगा। अगर दुकान नही हटाई तो आन्दोलन मे मै जनता की साथ रहुगी।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.