
रींगस। सीकर से जयपुर जा रहे पुलिस महानिदेशक औमेन्द्र भारद्वाज ने शनिवार को रींगस थाने का दौरा करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया। महादिनेशक ने रींगस व खाटू थानाधिकारीयो के साथ मिटिंग करके जरूरी दिशा निर्देष दिये। थानाधिकारी धर्मवीर सिंह जानू ने बताया कि मिटिंग के दौरान बीट सिस्टम में सुधार लाने, कांस्टेबलो का रात्री में कभी कभार बीट में रूकने, ग्राम सभाओ की बैठको में सामिल होने, पुराने लमबित मामलो के शिघ्र निस्तारण करने को लेकर के चर्चा की गई। इस दौरान सीकर पुलिस अधिक्षक हैदर अली, उपअधिक्षक नीमकाथाना राकेश काछवाल, रींगस डिप्टी नाथूराम महराणीया व नीमकाथाना डिप्टी शिवलाल बैरवा भी मौजूद रहे।