
रींगस। कस्बे के वार्ड न.7 स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल को बंद करने से नाराज वार्ड के लोगो ने स्कूल का ताला तोडकर के बच्चो की कक्षाये करवायी। सरकार के द्वारा स्कूलो के एकीकरण के चलते शुक्रवार को बंद कर दिया गया तथा स्कूल स्टाफ की डयूटी नये स्कूल में लगा दी। टीचरो के ने आने के कारण बच्चो को एक घंटे तक स्कूल के बाहर इंतजार करना पडा। बाद में मोके पर पहंूचे बच्चो के परीजनो ने स्कूल का ताला तोडकर के बच्चो को स्कूल में बैठाया व ग्रामीणो ने ही बच्चो की कक्षाये करवायी। लोगो की सूचना पर मौके पर पहूंचे श्रीमाधोपुर एसडीएम नरेन्द्र थोरी ने लोगो को आश्वासन दिया की स्कूल को एकीकरण से बचाने के लिये पूरी कोशिस की जायेगी। गौरतलब है कि इस स्कूल को समायोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया है जिसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं।