
रींगस। समय पर राशन न बाटने व राशन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुये लोगो ने कस्बे के वार्ड न 19 के राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी की तथा जमकर हंगाम किया। वार्ड के लोगो का कहना था कि डीलर जगदीश प्रशाद समय पर राशन वितरित नही करता है जिससे लोगो को राशन के लिये बार बार चक्कर लगाने पडते है। कई बार तो लोग घन्टो राशन के लिये ईन्तजार करके खाली हाथ ही लोट जाते है। शनिवार को भी सुबह से राशन के लिये बैठी महीलाओ के साथ डीलर की कहा सुनी हो गई तो राशन डीलर ने महीला पर हाथ उठा लिया इसी बात पर अन्य लोगो ने हंगामा कर दिया।सूचना मिलने पर मोके पर पहुँची रसद अधिकारी सुनिता शर्मा ने लोगो से समझाइस की लेकिन लोग नही माने। लोगो का कहना था कि जब कल ही लगभग 26 किविंटल अनाज आया है तो डीलर को बांटने में परेशानी क्यो हो रही है। मामला बढा तो पुलिस प्रशासन व उपखण्ड अधिकारी ने मामला शांत करवाया। बाद में वार्ड के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपकर के मामले की जांच करवाने की मांग की।
....................
आठ माह पहले भी हुआ था ममला
राशन डीलर के खिलाफ लागो ने पहले भी विराध प्रदर्शन किये है। करीब आठ माह पहले भी लोगो ने डीलर के खिलाफ विरोध जताया था तथा अनियमितता का आरोप लगाया था।
-----------------
होली स्नेह मिलन आज
रींगस। ब्राह्मण महासभा रींगस का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को मनाया जायेगा। महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल किकरतला ने बताया कि रविवार को सुबह ग्यारह बजे होली स्नेह मिलन समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह में समाज के सेवा निवृत कर्मचारियो का सम्मान किया जायेगा।