रींगस। कस्बे के वार्ड न. 12 स्थित खेमको को के मौहल्ले में विधुत विभाग की लापवाही के चलते कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। वार्ड में भूतला धर्मशाला के पास बिजली लाईन का पोल क्षतीग्रस्त हो गया था जिससे विधुत लाईन के तार काफी नीचे आ गये थे। विधुत विभाग ने टूटा हुआ खम्भा तो ठीक कर दिया मगर बिजली के तारो को ढीला ही छोड दिया जिससे तार एक पेड की टहनीयो पर टिके हुये है। गीले पेड की टहनीयो के कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। वार्ड के लोगो ने बताया कि खम्भा ठीक करते समय भी विभाग के कर्मचारीयो को अवगत करवाया गया था।लेकन फिर भी इन तारो को सही नही किया गया।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
रींगस
शेखावाटी समाचार
सीकर
विधुत विभाग की लापरवाही दे रही हादसे को न्योता