डग : शनिवार को शोर्य दिवस गणेश चौक स्थित मंदिर परिसर में मनाया गया जिसका नेतृत्व राहुल प्रधान ने किया, कार्यक्रम की शुरूआत ओमकार ध्वनि से की गई इसके बाद विजय मंत्र कराया गया हनुमान चालिसा का पाठ किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया इसमें मुख्यवक्ता मुकेश नारायण ने संबोधित किया और कहा कि 6 दिसम्बर 1992 जो हिन्दु समाज पर एक गुलामी के अवशेष थे उन्हे मिटाया गया बोद्धिक के बाद कार्यकर्त्ताओं ने आतिषबाजी कर शोर्य दिवस का संदेश नगर को दिया ।