KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सुगम मतदान अभियान 15 से 28 फरवरी तक


सीकर 16फरवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर धोद भावना गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2018 के क्रम में मतदाता सूचियों का निरन्तर अद्यतन की अवधि में युवाओं एवं विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए सुगम मतदान अभियान 15फरवरी से 28 फरवरी तक धोद विधान सभा क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में संस्था में अध्यनरत समस्त छात्र- छात्राओं जिनकी आयु 01.01.2018 को 18 वर्ष पूर्ण करली गई है और उनका नाम अभी तक भारत में किसी भी क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है। कैम्प प्रभारी मतदाता सूची अवशेष छात्र-छात्राओं से प्रारूप 6 में सम्मिलित के लिए प्रारूप पूर्ण भरवाकर प्राप्त करेंगे एवं नोडल अधिकारी इन फार्मों को विधिवत जांच कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय धोद में शिविर के दूसरे दिन जमा करवा देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर 19 व 20 फरवरी को शेखावटी कॉलेज फॉर एजूकेशन लोसल, सुमित्रा मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लोसल, शेखावाटी महाविद्यालय लोसल, बाबा खींवादास पीजी महाविद्यालय लोसल, संजू महाविद्यालय लोसल, बंशीवाला महिला महाविद्यालय लोसल, 21 व 22 फरवरी को विवेकानन्द कॉलेज खूड, गोविन्द देव महाविद्यालय धोद, रा.बा.उ.मा.वि. खूड, रा.उ.मा.वि. माण्डोता, रा.उ.मा.वि.काशी का बास, रा.उ.मा.वि. मूण्डवाडा, रा.उ.मा.वि.दूजोद, 23व 24 फरवरी को रा.उ.मा.वि. मण्डावरा, रा.उ.मा.वि.हर्ष, चन्दपुरा, बोसाणा, धोद, नागवा, पेवा, 26व 27  फरवरी को रा.उ.मा.वि. कासली, रामपुरा, टाटनंवा, मोरडंूगा, सरवडी, पूर्णपुरा, सिहोट बड़ी, फागलवा में तथा 28 फरवरी को रा.उ.मा.वि. चूडोली खाकोली, सांवलोदा धायलान, भैंरूपुरा, सबलपुरा, कूदन, गोठड़ा भूकरान में आयोजित होंगे।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.