KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

मार्च माह में 54 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे

मार्च माह में 54 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे
जैसलमेर, 26 फरवरी/ जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह मार्च में 54 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. बी.एल बुनकर ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिको का सहयोग लेकर अधिक से अधिक नसबन्दी केसेज करावे।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुनकर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 मार्च कोे स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ एवं नोख में, 2 मार्च को सम एवं लाठी, 3 को रामगढ एवं नाचना, 4 को देवा एवं जालोडा, 5 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं भणियाना, 6 को पूनमनगर एवं सांकडा, 7 को देवीकोट एवं पोकरण, 8 को सांगड एवं फलसूण्ड में परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखें गये है।
इसीप्रकार 9 मार्च को स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी एवं रामदेवरा, 10 को म्याजलार एवं चिन्नू, 11 को झिनझिनयाली एवं लौहाकी, 12 को चाॅंधन, 13 को गांधी काॅलोनी डिस्पेन्सरी जैसलमेर एवं पोकरण, 14 को मोहनगढ एवं भणियाना, 15 को सम एवं नाचना, 19 को रामगढ एवं सांकडा, 20 को देवा एवं फलसूण्ड, 21 को पूनमनगर एवं पोकरण, 22 को देवीकोट एवं चिन्नू, 23 को खुहडी एवं नोख, 24 को फतेहगढ एवं लाठी, 25 को सम, 26 को चाॅंधन एवं रामदेवरा, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं भणियाना, 28 को मोहनगढ एवं सांकडा, 29 को रामगढ एवं नाचना, 30 को झिनझिनयाली एवं फलसूण्ड तथा 31 मार्च को गांधी काॅलोनी डिस्पेंसरी जैसलमेर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखेंगे गए है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.