बीकानेर, 24 फरवरी। जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) दुर्गेश कुमार बिस्सा ने सोमवार को श्रीरामसर रोड स्थित हर्षोलाब के पास स्थित भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने तहसीलदार सत्यनारायण सुथार को निर्देश दिए कि इस भूमि की पैमाइश की जाए तथा इसमें खातेदारी और रिफाहेआम भूमि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक तहसीलदार द्वारा पैमाइशी की रिपोर्ट नहीं दी जाती तब तक काॅलोनाइजर द्वारा किसी प्रकार का निर्माण नहीं करवाया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों का सुना तथा कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।