KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

कलेक्टर की अध्य्ाक्षता में जिला अभिय्ाोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्य्ाक्षता में जिला अभिय्ाोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक
हनुमानगढ, 28 फरवरी। जिला अभिय्ाोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आय्ाोजित की गई। जिला कलेक्टर श्री पी.सी.किशन की अध्य्ाक्षता में हुई इस बैठक के एजेंडे में कुल 20 पकरण शामिल थे। जिनमें से पांच पकरणों का बैठक में ही निस्तारण कर दिय्ाा गय्ाा । वहीं करीब आधा दर्जन मामलों में कलेक्टर श्री पी.सी.किशन ने संबंधित अधिकारिय्ाों को सख्त निर्देश दिए कि समिति की अगली बैठक तक इन मामलों का निस्तारण हो जाना चाहिए।
           बैठक में टिब्बी तहसील के श्री बलविन्द्र सिंह ने चक नंµ5 टीएलडब्ल्य्ाू तलवाडा झ्ाील में गांव के सार्वजनिक रास्ते पर वर्ष 2009 से अतिक्रमण का मामला उठाते हुए कहा कि ढााणिय्ाों के लोग इस अतिक्रमण के चलते परेशान हैं। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभिय्ांता ने अतिक्रमण हट जाने के बाद निर्माण कायर््ा की बात कही। इस पर जिला कलेक्टर ने टिब्बी एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक से पहले कार्रवाई हो जानी चाहिए। 
          मुंडा के श्री ख्य्ाालीराम पुत्रा श्री सालगराम कुम्हार ने अपनी समस्य्ाा बताते हुए कहा कि उनकी कृषि भूमि पर आबादी वाले इलाके के लोगों ने कब्जा कर लिय्ाा है। इस पर कलेक्टर श्री पी.सी.किशन ने मामले में हनुमानगढ एसडीएम को शामिल करते हुए निर्देश दिए कि अगली बैठक से पहले अतिक्रमण हटवा कर मामले का निस्तारण किय्ाा जाए।
          टिब्बी तहसील के रामपुरिय्ाा गांव के निवासिय्ाों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि रामपुरिय्ाा गांव के किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य्ा बनाकर उससे मिलने वाले लाभ को दिलावाय्ाा जाए। इस पर जिला कलेक्टर ने हनुमानगढ केन्द्रीय्ा सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक से पूछा कि क्य्ाूं सदस्य्ाता नहीं दी और कब तक दे दोगे। इस पर प्रबंध निदेशक ने 72 लोग बचे होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने अगली मीटिंग तक इन लोगों को सदस्य्ा बनाने के निर्देश दिए।
           बैठक में चक 11µ12 एसएलडब्ल्य्ाू के सार्वजनिक जोहड को कब्जा मुक्त करवाए जाने के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट नहीं आने पर एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हनुमानगढ जंक्शन के सार्वजनिक बस स्टैंड की भूमि पर अतिक्रमण का मामला श्री देवकी नंदन चोटिय्ाा ने उठाय्ाा। जिस पर कलेक्टर ने पार्क की जमीन  पर शाॅपिंग सेंटर बनाए जाने पर नाराजगी जताई।
            चक 3 आरटीपी के किसानों ने मोघा छोटा होने की शिकाय्ात की। जिस पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने कलेक्टर को बताय्ाा कि मोघे का फ्लो रेट 0.98 क्य्ाूसेक है जबकि मोघे में 1.03 क्य्ाूसेक पानी चल रहा है। य्ाानि करीब पांच फीसदी ज्य्ाादा पानी बह रहा हैं रिपोर्ट में फ्लोरेट की जानकारी नहीं देने पर कलेक्टर श्री पी.सी.किशन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को हिदाय्ात दी कि रिपोर्ट में पानी के फ्लोरेट समेत पूरी बात लिखी जाए।
           ढीलकी जाटान स्थित राजकीय्ा उच्च प्राथमिक विद्यालय्ा के प्राचायर््ा और ग्राम विकास समिति द्वारा खेल मैदान पर अतिक्रमण संबंधी शिकाय्ात पर कलेक्टर ने मामले में विकास अधिकारी नोहर को भी शामिल करने के निर्देश दिए। 
           भादरा के वार्ड नंबर छह के निवासी श्री सुनील सहू ने आम रास्ता खुलवाने की मांग करते हुए कहा कि 70 साल पुरानी पगडंडी को बंद कर दिय्ाा गय्ाा है। हालांकि वैकल्पिक रास्ता खोला गय्ाा है लेकिन उस रास्ते से उंटगाडा भी नहीं निकल सकता। जिला कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम भादरा को निर्देश दिए कि प्रार्थी की बात सुनकर उसका जल्द निपटारा करवाए।
          बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री शरत कविराज, जिला परिषद के सीईओ श्री रामनिवास जाट, राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री बजरंग सिंह चौहान, अधिशाषी अभिय्ांता श्री डी.सी.अरोडा, अधिशाषी अभिय्ांता श्री सुरेश कुमार मीना, टिब्बी बीडीओ श्री हरीराम चौहान, पीईओ श्री राजेश वर्मा, एईएन श्री राजेन्द्र स्वामी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीलीबंगा खंड से श्री सुरेश स्वामी, रावतसर तहसीलदार श्री भंवरलाल परिहार, तहसीलदार नोहर श्री लालचंद शर्मा समेत कई अधिकारी और सामाजिक कायर््ाकर्ता शामिल थे ।
---------------------------------

भद्रकाली मेला व्यवस्थाओं संबंधी बैठक 14 मार्च
 हनुमानगढ़, 28 फरवरी।  विकास  अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि भद्रकाली मेला संचालन संबंधी बैठक 14 मार्च को होगी।
उन्होने बताया कि यह बैठक आगामी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। चैत्रा नवरात्रा से आरम्भ होने वाले 8एचएमएच के राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री भद्रकाली व मेला संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.