

रींगस। बाबा श्याम के मेले में आने वाले श्रृद्धालुओ की भारी भीड के कारण मंगलवार सुबह कस्बे में जाम की स्थित बन गयी। वाहनो की लम्बी कतारो के कारण लोगो को अन्य वाहन चालको को भी परेशानी का समना करना पडा। वही रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर लोगो की भारी भीड रही।

