चोरो ने उडाया बैंक का एटीएम
श्रीमाधोपुर (रविकान्त अग्रवाल)। बीती रात चोरो ने अपनी करामात दिखाते हुये श्रीमाधोपुर ईलके के मूण्डरू गांव में लगा एक्सिस बैक का पूरा ऐटीएम ही उडा दिया। एटीएम में सुरक्षा गार्ड न होने का चोरो ने फायदा उठाया तथा रात्री के समय घटना को आसानी से अंजाम दे दिया। एटीएम में करीबन साढे आठ लाख रूपये थे। चारो ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगा कैमरा भी तोड दिया था जिसके कारण चोरी की घटना रिकाॅर्ड नही हो पायी। सुबह ग्रामीणो ने घटना का पता लगने पर थाने में इसकी सूचना दी तथा रींगस डिप्टी व श्रीमाधोपुर थानाधिकारी ने मौके पर पहँूच कर घटना का जायजा लिया। सीकर व जयपुर से आयी फोरेंसिक टीमो ने सबूत जुटाकर के घटना की जांच शुरू कर दी। गौरतलब की चोरो ने कुछ माह पहले रींगस के भी दो एटीएमो को उडाने का प्रयाश किया था लेकिन होमगार्ड के जवानो ने घटना को अंजाम देने से रोक दिया था।