
रुपए निकालने वह एटीएम ने घुसा और बाद में यह कहते हुए रवाना हो गया कि उसके पास ट्रेन किराए के हिसाब से पैसे है। इस दौरान घात लगाए पेड़ के पीछे छिपकर बैठे संजय (24) ढाबास पुत्र श्रीभगवान ढाबास निवासी 606 बीरान पन्ना पोस्ट लाडपुर दिल्ली ने बॉबी को पकड़कर गला दबा दिया। बॉबी ने चिल्लाने का प्रयास किया। कुछ आवाज सुनकर गार्ड घनश्याम ने होमगार्ड को आवाज लगाई। होमगार्ड कुलदीपसिंह व कालूराम आए। उन्हें देखकर संजय ढाबास भागने लगा, लेकिन दोनों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस संजय को थाने ले आई।