
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद को हरियाणा का "भगौड़ा" बताया तो कांग्रेस प्रत्याशी पर भी वार किए। महरिया ने कहा कि एक तरफ क्षेत्र की 18 साल तक सेवा करने वाला कार्यकर्ता है तो दूसरी और हरियाणा का "भगौड़ा स्वामी"। कंाग्रेस ने ऎसे नौकरशाह को टिकट दिया है, जिसने जतना को वीसीआर के बोझ तले दबा दिया है। महरिया ने नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में पूरी आस्था जताई। महापंचायत में भीड़ ने कई बार हाथ उठाकर सुभोष महरिया का समर्थन किया।