KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सहकारिता राज्य मंत्री चार दिवसीय यात्रा

सहकारिता राज्य मंत्री चार दिवसीय यात्रा
नागौर, 28 फरवरी। राज्य के सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह जिले की चार दिवसीय यात्रा पर 1 मार्च शनिवार को डेगाना आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मंत्री 1 मार्च को प्रात 8.30 बजे जयपुर से रवाना होकर वाडी घाटी होते हुए ग्राम थांवला, लाडपुरा, भैरून्दा, पालडी़ कला, डेगाना ज0, केरिया रावा मंे जनसम्पर्क एवं सामाजिक कार्यक्रमों मंे हिस्सा लेगें। वे 2 मार्च को ग्राम सुदवाद, पादु खुर्द, बच्छवास, कितलसर, माला की ढाणी गुन्दीसर, कवाल, डेगाना ज0 अलवास, किरोदा तथा बाजोली मंे जनसम्पर्क एवं सामाजिक कार्यक्रमांे मंे हिस्सा लेंगें। माननीय मंत्री 4 मार्च को प0स0 डेगाना मंे जनसुनवाई कार्य
---------------
अधिकारी प्रकरणांे की जांच मंे लाये तेजी जिला कलक्टर
नागौर, 28 फरवरी। जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग जिला सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अतिक्रमण, गबन, अनियमितता, विद्युत कनेक्षन, गलत निर्माण कार्य तथा कर्मचारी द्वारा अनुपस्थित रहने के बावजूद वेतन उठाने आदि से सम्बंधित कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। बैठक मंे जिला कलक्टर ने जांच अधिकारियों को उन मामलों में आरोप पत्र देने को कहा जिनके निर्देष पहले ही दिए जा चुके हैं।  जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जांच में तेजी लाने पर व आगामी बैठक से पहले विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में जिला प्रमुख बिन्दू चैधरी, नगरपरिषद सभापति बिरदीचंद सांखला, पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़, जिला परिषद सीईओ नन्दकिषोर स्वर्णकार, नागौर उपखण्ड अधिकारी डाॅ. दलवीर सिंह ढढ्ढा एवं विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित परिवादी तथा जांच अधिकारी उपस्थित थे।
..................................

शहर मंे चलाया जाए संयुक्त अभियान जिला कलक्टर
नागौर, 28 फरवरी। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डाॅ. वीना प्रधान की अध्यक्षता मंे कलक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित की गई। बैठक मंे शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, बस स्टेण्ड का स्थान निर्धारित करने, मुख्य मार्गो पर से अतिक्रमण हटाने, अवैध वाहनों नियंत्रण एवं आॅवर लोडिंग पर नियंत्रण आदि पर विचार किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहर मंे एक सप्ताह का संयुक्त अभियान चलाया जाए। इस अभियान मंे पुलिस विभाग व नगर परिषद संयुक्त रूप से कार्य करेगा। इस अभियान मंे शहर की सड़कों पर अतिक्रमण,, शहर के मुख्य मार्गो पर बने अवैध पार्किग, तथा शहर के दौड़ रहे अवैध वाहनों, आॅवर लाॅडिग वाहनों आदि पर नियंत्रण किया जाएगा। बैठक
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.