
पिड़ावा/झालावाड़। पिड़ावा के जय माता दी कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा छात्रो को बोर्ड परीक्षाओ में नकल न करने की शपथ दिलवाई गई। कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा चलाये गये नकल मुक्ति अभीयान में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राये सामिल हुये तथा सभी विधार्थीयो ने नकल न करने की शपथ लेते हुये हस्ताक्षर किये। सेंटर के निदेशक रघुनाथ सिंह परमार ने सभी छात्रो को मनोबल व आत्मविश्वास को बनाये रखने के लिए पे्ररित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने जय माता दी कम्प्यूटर सेंटर का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि इस कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा हर बार नयी नयी एक्टिविटी करके छात्रो का मनोबन व उत्साह बढाता है। इस प्रकार के कार्यक्रमो से छात्रो को नया कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रिसिपल सुनीता यादव, गुलनाज फातिमा, चेतन नरवाल, लोकेश सुमन, मनीष भावसार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशाल योगी ने किया।